योग करने से स्वस्थ्य होता है शरीरः आनंद
आज भाजपा मंडल ओरन की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिवांश जेके मैरिज हाल पर संपन्न हुई।

ओरन/बांदा। आज भाजपा मंडल ओरन की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिवांश जेके मैरिज हाल पर संपन्न हुई। बैठक में जिला मंत्री भाजपा बांदा राजषि शुक्ला, भाजपा मंडल प्रभारी ओरन डॉ राम राज गुप्ता आनंद, जिला उपाध्यक्ष सीताराम वर्मा, चेयरमैन योगेश द्विवेदी, सहित बैठक में सभी शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल पदाधिकारी, सहित आम जनमानस एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मंडल ओरन की बैठक में पधारे मंडल प्रभारी डॉ रामराज गुप्ता ष्आनंदष्ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून को पूरा विश्व आठवां योग दिवस मनाने जा रहा है जो हमारे पूर्वजों की देन है। आनंद ने कहा कि योग करने से हम सब का शरीर स्वस्थ एवं दुरुस्त रहता है इसलिए प्रत्येक दिन योग करना चाहिए।
23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजन किया जाए। 25 जून को आपातकाल जिला स्तर पर संपन्न कराया जाएगा तथा 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात प्रत्येक शक्ति केंद्र पर टेलीविजन रेडियो के माध्यम से सुनने के लिए जनता जनार्दन से आवाहन किया जाए। आप की बैठक में प्रभाकर द्विवेदी, केके कुशवाहा, संतोष पांडे, रामबाबू दीक्षित, राधेश्याम साहू, मुदित द्विवेद्वी, राजू अनुरागी, मार्तंड, मनोज विश्वकर्मा, राम बिहारी शुक्ला आदि सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.