अमन यात्रा , शिवली। ग्राम समाज की जमीन पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटवाने गई एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस टीम की लापरवाही के चलते मां बेटी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई । मां पुत्री के अंतिम संस्कार होते ही डीएम ने मैथा एसडीएम व लेखपाल को सस्पेंड कर दिया । मैथा एसडीएम के सस्पेंड होते ही रसूलाबाद एसडीएम जितेंद्र कटियार की मैथा तहसील में नवीन तैनाती कर दिया गया। डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश कर दिए है ।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या द्वारा चार विकास खंडो के कार्यक्रम अधिकारी को मिली फटकार सुधारो अपना कार्य
मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम मड़ौली निवासी कृष्ण गोपाल दीक्षित के की छोपडी व मन्दिर गिराने जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर मैथा एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद व लेखपाल अशोक चौहान एवं रूरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम के साथ तहसील कर्मी व भारी पुलिस बल जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे थे । उसके बाद ही जैसे ही छोपडी गिराने का प्रयास किया गया तो कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला व पुत्री नेहा ने खुद को अंदर कैद कर लिया तभी संदिग्ध परिस्थितियों में छोपडी में आग लग गयी। आग लगते देख प्रशासनिक अमला में भगदड़ मच गई अधिकारी कुछ भी समझ पाते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।
ये भी पढ़े- आसिया फारूकी को मिला जय विजय रचनाकार सम्मान-2022
उतनी ही देर में किसी ने जेसीबी चालक को झोपड़ी गिराने के आदेश दे दिए । जेसीबी चालक ने हड़बड़ाहट में आकर जलती छोपडी को अंदर खुद को बंद किये मां बेटी पर गिरा दिया जिससे दोनों जलकर राख हो गयी । उनको बचाने के दौरान मृतक प्रमिला के पति कृष्ण गोपाल घायल हो गए । पूरी घटना को देख ग्रामीण उत्तेजित हो गए और प्रशासनिक टीम को खदेड़ लिया । जिसमें सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है मैथा एसडीएम को बचाने के दौरान रूरा थाना प्रभारी व लेखपाल को चोटें आई हैं । मामला लगातार तूल पकड़ता देख जिला अधिकारी नेहा जैन ने मैंथा एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद व लेखपाल अशोक चौहान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही मामले की जांच मजिस्ट्रेट द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए है। डीएम के निर्देश के बाद रसूलाबाद में तैनात उप जिलाधिकारी जितेंद्र कटियार को मैथा तहसील की जिम्मेदारी सौंप दी गई है ।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.