कानपुर देहात
रसूलाबाद : बच्ची के अपहरण की सूचना से अफरातफरी
दंपती रोते हुए थाने पहुंचे और अपहरण की जानकारी दी। पुलिस घर पर जांच करने पहुंची और पूछताछ कर ही रही थी कि सतीश बच्ची को लेकर वापस आया। पूछताछ में उसने घायल हो जाने व इलाज की बात कही जिस पर अपहरण का मामला न जान पुलिस ने राहत की सांस ली।

रसूलाबाद,कानपुर देहात : दुर्घटना में घायल होने पर एक बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाना एक बाइक सवार के लिए समस्या बन गया। घायल बच्ची के माता-पिता ने थाने में अपहरण की सूचना दे दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तलाश में जुट गई। बाइक सवार इलाज कराकर लौटा तो सच्चाई का पता चला।