राकेश टिकैत ने जताई आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद जताई है. टिकैत ने बताया कि आंदोलन काफी लंबा चलने वाला है.
नोएडा,अमन यात्रा : इसलिए उन्होंने किसानों से आंदोलन स्थल पर स्थानी निर्माण करने को कहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन चार सालों तक भी चल सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
“कंपनी चला रही सरकार”
टिकैत ने आगे कहा कि सरकार के खिलाफ हमने कई आदंलोन किए. सभी आंदोलन के प्रारूप अलग-अलग थे. हालांकि इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. टिकैत ने कहा कि सरकार जल्द ही किसानों की बात मानेगी. अभी वह कंपनी चला रही है, पार्टी नही.
इसके अलावा टिकैत ने विपक्षी पार्टियों के समर्थन पर कहा, “जब बीजेपी विपक्ष में थी तो यह भी कहती थी कि सरकार किसानों के लिए कार्य नहीं कर रही है, लेकिन जब हमने सरकार बदली तो अब यह किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है.” टिकैत ने ये भी कहा कि किसानों का आंदोलन राजनैतिक आंदोलन नहीं है.