कानपुर
UP board exam 2021: परीक्षा के दौरान नहीं चलेगा बीमारी का बहाना, सीएमओ के सर्टिफिकेट पर मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी
UP board exam 2021 सचिव ने जारी किए आदेश। हर साल परीक्षा ड्यूटी लगने से पहले शिक्षकों के छुट्टी वाले आवेदन पत्रों का लगता अंबार। कहा किसी भी शिक्षक को तब तक छुट्टी न दी जाए जब तक शिक्षक द्वारा सीएमओ का सर्टिफिकेट कार्यालय में जमा हो जाए।
