राज्यमंत्री ने की महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश
महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं, परियोजनाओं की समीक्षा की गयी।

- सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध हो मूलभूत सुविधायेंः राज्यमंत्री
- सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर करायें आवश्यक कार्यवाही : राज्यमंत्री
- बच्चों व गर्भवती महिलाओं को समय से उपलब्ध हो पोषण आहार
कानपुर देहात। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं, परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। राज्यमंत्री द्वारा सभी सीडीपीओ से कुपोषित बच्चों की संख्या, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, नये आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति व अन्य भौतिक संसाधनों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने सभी सीडीपीओ को अपने ब्लाक अन्तर्गत संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं/लाभों को उपलब्ध कराया जाये, उनको बेहतर शिक्षा दी जाये। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समय से शत प्रतिशत पोषण आहार वितरण करने, सैम-मैम बच्चों के चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीएमकेयर, वन स्टॉप सेन्टर, निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के अधिक से अधिक प्रचार करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, ब्लाक क्वाडिनेटर, बाल संरक्षण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.