G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे “सेवा पखवाड़ा” अभियान के तहत, कानपुर देहात के अकबरपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अकबरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान’ के तहत इस शिविर का उद्घाटन किया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीण लोगों ने हिस्सा लिया। यहां आए लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह मिली और उन्हें मुफ्त दवाइयां व जांच सेवाएं दी गईं। डॉक्टरों ने लोगों को बीमारियों से बचने, सही पोषण लेने और स्वस्थ जीवन जीने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हमेशा से गरीबों, महिलाओं और वंचितों के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाएं शुरू कीं, जिससे करोड़ों परिवारों को मुफ्त इलाज मिला। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों ने सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराईं और स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता को बढ़ावा देकर लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया।
उन्होंने यह भी कहा कि उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई। प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का एक हिस्सा है, जिसका लक्ष्य ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ और ‘स्वस्थ भारत – सशक्त राष्ट्र’ का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रतिनिधि बउवा पांडेय, विजय द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह और सीएचसी प्रभारी डॉ. आई.एच. खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में पशु आहार चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
राहुल कुमार/झींझक: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में, पुलिस… Read More
कानपुर देहात। आरटीई के तहत अलाभित और दुर्बल वर्ग के बच्चों के निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले के लिए होने… Read More
कानपुर देहात: कानपुर देहात की रनियाँ पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को… Read More
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश… Read More
कानपुर देहात- आगामी नवरात्रि और दशहरा त्योहारों के मद्देनजर, कानपुर देहात में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए… Read More
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के यमुना नदी के किनारे गुरुवार को एक अधेड़ का शव… Read More
This website uses cookies.