राज्यमंत्री से मिला कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल
सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने रामकेश निषाद राज्य मंत्री उप्र सरकार से भेंट कर चिल्ला से बिन्दकी तक की सडक बनवाने की माँग की।

बांदा। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने रामकेश निषाद राज्य मंत्री उप्र सरकार से भेंट कर चिल्ला से बिन्दकी तक की सडक बनवाने की माँग की। उन्होंने राज्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि सडक मे इतने बडे-बडे गड्डा हो चुके कि किसी भी समय कोई भी बडी दुर्घटना धटित हो सकती है। कांग्रेस नेता डा. केपी सेन ने राजधाट रोड पर कलार कुआ की सफाई कर पेयजल के लिए बोर करवाने की माँग की। श्री राजेश गुप्त पप्पू ने पहाड़ तले की जनता के लिए पेयजल की मांग की । शीघ्र्रता के साथ समस्या का निदान का आश्वासन मंत्री ने दिया है। प्रतिनिधि मंडल मे बी.लाल, अशरफ उल्ला रम्पा, रफतखान गोगा आदि शामिल रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.