बांदाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एसडीएम ने मछली व मीट की दुकान में डलवाया ताला

बबेरू कस्बे के मछली मंडी राम बक्स तालाब के भीटे पर चल रही है, जिसमें वहीं से 100 मीटर की दूरी पर एक विद्यालय चलता है।

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के मछली मंडी राम बक्स तालाब के भीटे पर चल रही है, जिसमें वहीं से 100 मीटर की दूरी पर एक विद्यालय चलता है। जिसमें बच्चों को आने जाने में परेशानियां होती, जिससे विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों ने यहां से मछली व गोश्त की दुकान हटवाए जाने की मांग किया था। जिसमें आज एसडीएम नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी तहसीलदार मौके पर पहुंचकर सभी मछली का गोश्त की दुकानों पर ताला बंद करवा दिया है।

बबेरू कस्बे के कमासिन रोड स्थित राम बक्स तालाब के पास मछली व गोश्त की दुकान को बंद करवाने को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के द्वारा प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, मंडला आयुक्त को दिया गया था। जिसमें आज उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा,तहसीलदार अजय कटियार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रामबरन यादव मौके पर पहुंचे। और सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें सभी दुकानों पर ताला लगवा दिया गया। और कहा कि यहां पर कोई भी दुकान मछली व गोश्त की नहीं लगेगी, अगर कोई भी दुकान खोले हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वही तालाब के भीटे पर अतिक्रमण को लेकर भी कड़ी हिदायत दिया, तालाब के भीटे पर दो महिलाएं भी अपना गुजर-बसर कर रही थी जिसमें उनकी कहीं भी जमीन नहीं थी। जिसे नगर पंचायत का बुलडोजर देखकर वह महिलाएं रोने लगी। तभी एसडीएम सुरभि शर्मा ने उन दोनों महिलाओं को दिलासा दिया कि अभी तुम्हारा मकान नहीं गिरवाया जाएगा। जब आपको किसी अन्य जगह आवास दे दिया जाएगा। उसके बाद ही यह सब गिराए जाएंगे, वही अतिक्रमण करने वाले को सभी को कड़ी हिदायत देते हुए अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पर देसी शराब ठेका पर पहुंचकर शराब के ठेके के सेल्समैन को उप जिलाधिकारी ने चेतावनी दिया है की ठेके पर साफ सफाई रखें और यहां पर कोई भी व्यक्ति शराब पीता हुआ पाया जाएगा तो ठेका बंद करवा दिया जाएगा। वही ठेके के अंदर एक गुमटी भी रखी थी उसको भी बंद करने के निर्देश दिए।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button