संदलपुर में युवाओं के लिए खुला ‘अटल बिहारी बाजपेई पुस्तकालय’, मिलेगी वाईफाई सुविधा
संदलपुर ब्लॉक परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।

कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट ज्ञानालय के तहत, ब्लॉक क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकालय में हर प्रकार की पुस्तकों की व्यवस्था की गई है।
ब्लॉक परिसर में बने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई पुस्तकालय और मीटिंग हॉल का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि अब युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ब्लॉक परिसर में स्थापित पुस्तकालय उनके लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पुस्तकालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बोर्ड भी लगा हुआ है, जिसमें 79 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिससे लोगों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी भी मिल सकेगी।
सीडीओ ने कहा कि इस पुस्तकालय से युवाओं का भविष्य संवरेगा। यहां वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी के उत्कृष्ट कार्यों की भी प्रशंसा की। ब्लॉक प्रमुख ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पीडी विश्राम सिंह, डीसी मनरेगा गजेंद्र तिवारी, बीडीओ विश्राम सिंह यादव भी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन और ब्लॉक प्रमुख राहुल तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पोते, बहू और परिवार के अन्य सदस्यों को प्रतीक चिह्न और पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान सोनेलाल शंखवार, परमानंद शुक्ला, ग्राम प्रधान गोविंद पाल, विनय मिश्रा, राकेश तिवारी, सोनू दुबे, छुन्नू शुक्ला, रिंकू यादव, बबलू तिवारी, गोविंद तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.