कानपुर देहातफ्रेश न्यूज
खुद्दाम ए असगर फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीबों को बांटा मुफ्त राशन
जहां एक और सरकार गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवा रही है वही प्राइवेट संस्था खुद्दाम ए असगर फाउंडेशन ट्रस्ट भी प्रतिमाह गरीबों मजदूरों को मुफ्त राशन वितरण कर रही है।

भोगनीपुर,अमन यात्रा । जहां एक और सरकार गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवा रही है वही प्राइवेट संस्था खुद्दाम ए असगर फाउंडेशन ट्रस्ट भी प्रतिमाह गरीबों मजदूरों को मुफ्त राशन वितरण कर रही है।
ये भी पढ़े- रमजान का वो मुक़द्दस महीना है कि जिसकी जुदाई में गमगीन होना भी सवाब है : इरशाद
ये ट्रस्ट 3 साल से प्रतिमाह गरीबों यतीमों, बेवाओं को मुफ्त राशन वितरित कर रही है ट्रस्ट के सदर सय्यद गुलाम हाफिज मियां की सदारत में सारा प्रोग्राम संपन्न हुआ। इस मौके पर इसरार खान ,मुहम्मद रईस,अतीक खान,फरीद खान ,शानू खान,सलमान,हाफिज आरिफ,शोएब,मौजूद रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.