कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

रायबरेली ने जीता खिताबी मुकबला, बरौर पस्त

मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष क्लब के तत्वाधान में बीते शनिवार से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्जीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए फाइनल मैच टाइटन क्लब बरौर तथा रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम ने टाइटन क्लब की टीम को हराकर अपनी जीत दर्ज की।

Story Highlights
  • विजेता तथा उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा ट्रॉफी देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया

अमन यात्रा,पुखरायां। मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष क्लब के तत्वाधान में बीते शनिवार से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्जीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए फाइनल मैच टाइटन क्लब बरौर तथा रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम ने टाइटन क्लब की टीम को हराकर अपनी जीत दर्ज की वहीं इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा ट्रॉफी देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मौजूद लोगों तथा खिलाड़ियों को संबोधन भी किया।रविवार को विकासखंड के मीनापुर गांव में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेलों का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रतियोगिता में सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच अर्मापुर तथा रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम ने अर्मापुर की टीम को 21.14 तथा 21.18 से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की दूसरा सेमीफाइनल मैच इटावा तथा टाइटन क्लब बरौर के मध्य खेला गया जिसमें टाइटन क्लब बरौर की टीम ने इटावा की टीम को 21.18 तथा 21.18 से पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश किया तत्पश्चात फाइनल मुकाबला रायबरेली तथा टाइटन क्लब बरौर के मध्य खेला गया ।

जिसमें रायबरेली की टीम ने टाइटन क्लब की टीम को पराजित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया मैच में कमेंटेटर की भूमिका नृपेंद्र सचान सूर्यकांत तथा नागेश सचान ने निभाई रेफरी की भूमिका प्रताप सचान अनुपम सचान तथा गणेश शंकर ने तथा स्कोरर की भूमिका हरनाम तथा सुरजीत ने निभाई वहीं इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीम को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।

विजेता टीम में रायबरेली टीम के कप्तान तिलक अवस्थी को तथा उपविजेता टीम के कप्तान मो सलीद सिद्दीकी को कैबिनेट मंत्री द्वारा पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों तथा खिलाड़ियों को संबोधन भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान की व्यवस्था कराने के लिए अधिकारियों को जगह चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेल का आनंद ले सकें वहीं उन्होंने बलहरामऊ से लेकर चांदपुर तक 14 किलोमीटर तथा बढ़ौली मुंगीसापुर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भी बजट पास कर दिए जाने की बात भी मौजूद लोगों से कही तथा शीघ्र ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जायेगा।

इस मौके पर उपकृषि निदेशक विनोद कुमार यादव,वेदप्रकाश सचान,डॉक्टर सोनेलाल सचान,रामखलन सचान,प्रवीण सचान,ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,जिला मंत्री डिंपल सचान,देवेंद्र सचान, जिला पंचायत सदस्य बरौर संजय सचान ,नागेश सचान,अमरनाथ सचान,गणेश शंकर,उमाशंकर चंदेल,राधेश्याम कटियार,पुखरायां चेयरमैन सत्यप्रकाश संख्वार,संतोष सचान,विनय चतुर्वेदी,महेश संखवार,केशव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button