कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

रायबरेली ने जीता खिताबी मुकबला, बरौर पस्त

मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष क्लब के तत्वाधान में बीते शनिवार से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्जीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए फाइनल मैच टाइटन क्लब बरौर तथा रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम ने टाइटन क्लब की टीम को हराकर अपनी जीत दर्ज की।

Story Highlights
  • विजेता तथा उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा ट्रॉफी देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया

अमन यात्रा,पुखरायां। मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष क्लब के तत्वाधान में बीते शनिवार से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्जीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए फाइनल मैच टाइटन क्लब बरौर तथा रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम ने टाइटन क्लब की टीम को हराकर अपनी जीत दर्ज की वहीं इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा ट्रॉफी देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।

FB IMG 1671972417852

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मौजूद लोगों तथा खिलाड़ियों को संबोधन भी किया।रविवार को विकासखंड के मीनापुर गांव में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेलों का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रतियोगिता में सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच अर्मापुर तथा रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम ने अर्मापुर की टीम को 21.14 तथा 21.18 से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की दूसरा सेमीफाइनल मैच इटावा तथा टाइटन क्लब बरौर के मध्य खेला गया जिसमें टाइटन क्लब बरौर की टीम ने इटावा की टीम को 21.18 तथा 21.18 से पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश किया तत्पश्चात फाइनल मुकाबला रायबरेली तथा टाइटन क्लब बरौर के मध्य खेला गया ।

FB IMG 1671972428213

जिसमें रायबरेली की टीम ने टाइटन क्लब की टीम को पराजित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया मैच में कमेंटेटर की भूमिका नृपेंद्र सचान सूर्यकांत तथा नागेश सचान ने निभाई रेफरी की भूमिका प्रताप सचान अनुपम सचान तथा गणेश शंकर ने तथा स्कोरर की भूमिका हरनाम तथा सुरजीत ने निभाई वहीं इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीम को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।

FB IMG 1671972431095

विजेता टीम में रायबरेली टीम के कप्तान तिलक अवस्थी को तथा उपविजेता टीम के कप्तान मो सलीद सिद्दीकी को कैबिनेट मंत्री द्वारा पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों तथा खिलाड़ियों को संबोधन भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान की व्यवस्था कराने के लिए अधिकारियों को जगह चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेल का आनंद ले सकें वहीं उन्होंने बलहरामऊ से लेकर चांदपुर तक 14 किलोमीटर तथा बढ़ौली मुंगीसापुर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भी बजट पास कर दिए जाने की बात भी मौजूद लोगों से कही तथा शीघ्र ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जायेगा।

FB IMG 1671972422155

इस मौके पर उपकृषि निदेशक विनोद कुमार यादव,वेदप्रकाश सचान,डॉक्टर सोनेलाल सचान,रामखलन सचान,प्रवीण सचान,ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,जिला मंत्री डिंपल सचान,देवेंद्र सचान, जिला पंचायत सदस्य बरौर संजय सचान ,नागेश सचान,अमरनाथ सचान,गणेश शंकर,उमाशंकर चंदेल,राधेश्याम कटियार,पुखरायां चेयरमैन सत्यप्रकाश संख्वार,संतोष सचान,विनय चतुर्वेदी,महेश संखवार,केशव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading