रावर्ट्सगंज सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर निजीकरण का किया विरोध
-बैंकों के भ्रष्टाचार की भी की शिकायत, कार्यवाही की मांग
चकिया, चंदौली। रावर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बैंकों व अन्य संस्थाओं में हो रहे निजीकरण का विरोध किया। साथ ही साथ सभी वर्ग के गरीब लोगों का लोन माफ करने की अपील की है। साथ ही साथ अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य वर्गों के गरीब लोगों को सरलतापूर्वक लोन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए संसद में मुद्दे को उठाया।
जानकारी के अनुसार रावर्ट्सगंज संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विजय प्राप्त करने वाले सांसद छोटेलाल खरवार ने संसद में निजीकरण के विरोध का मामला उठाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। जिससे रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी, अंबानी सहित बड़े-बड़े पूंजी पतियों को लोन देने तथा माफ करने का आरोप लगाया। साथ ही साथ गरीब किसानों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार को 9 से 12 प्रतिशत ब्याज की दर पर रिकवरी की बात कहते हुए बैंक कर्मचारियों बिचौलियों द्वारा गरीबों का शोषण करने की बात कही,तथा आम जनमानस की कल्याण के लिए निजीकरण का आदेश वापस लेने की अपील करते हुए पत्र लिखा गया है। आपको बता दें कि सरकार के फैसले के बाद तेजी से बैंकों का निजीकरण हो रहा है। साथ ही साथ भ्रष्टाचार के चलते आम जनमानस को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा ससद में मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर निजीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग की गई है।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.