उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

राष्ट्र को सामर्थ्यशाली बनाने का संकल्प लेने का पर्व वर्ष प्रतिपदा

वर्ष प्रतिपदा राष्ट्रीय स्वाभिमान जागृत करने का पर्व है,हम सभी इस दिन अपने राष्ट्र को सामर्थ्यशाली बनाने का संकल्प लें। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहकार्यवाह रवि द्विवेदी ने मंगलवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर कहीं

Story Highlights
  • आर एस एस का वर्ष प्रतिपदा उत्सव

अमन यात्रा ब्यूरो। वर्ष प्रतिपदा राष्ट्रीय स्वाभिमान जागृत करने का पर्व है,हम सभी इस दिन अपने राष्ट्र को सामर्थ्यशाली बनाने का संकल्प लें। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहकार्यवाह रवि द्विवेदी ने मंगलवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर कहीं। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र जीवन में चैत्र मास की प्रतिपदा को ही नवीन संवत्सर का आरंभ होता है इस दिन से भारतीय नववर्ष प्रारंभ होता है सभी शुभ कार्य प्रारंभ करने के लिए यह दिन शुभ होता है। प्रतिपदा पर ही प्रभु श्री राम व धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस भी है जिन्होंने संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित कर भारतवर्ष को पुनः परम वैभव पर ले जाने का संकल्प लेकर राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित किया।

5850191f 0515 423d a025 ffb8b0c7130b

आज के दिन ही दिन मां दुर्गा की शक्ति उपासना का नवरात्रि पर्व प्रारंभ होता है। संघ की प्रार्थना में सज्जन शक्ति को संरक्षित करने के लिए अजेय शक्ति मांगी जाती है। केवल बौद्धिक व वैभव संपन्न होने से भारत विश्व गुरु नहीं बनेगा ।वैभव और बुद्धि की सुरक्षा करने के लिए शक्ति संपन्न हिंदू समाज की भी आवश्यकता है। संघ की राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला शाखा से स्वयंसेवक निकलकर राष्ट्र निर्माण में समाज के हर क्षेत्र में योगदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ध्रुव ओमर ने की।
इस मौके पर समस्त स्वयंसेवकों ने आदि सरसंघचालक प्रणाम भी किया ।इस अवसर पर जिला सह बौद्धिक प्रमुख श्याम बाबा नगर कार्यवाह शिवाजी ,डा.अभयदीप अभिषेक ,रामप्रकाश,विवेक,सचिन, सुमित ,अरूण, अमित ,लोकेश ,दिनेश,उमंग,गौरव,सुनील आदि रहे ।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading