राहुल रॉय हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती
राहुल रॉय को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में 28 नवंबर और 29 नवंबर की दरमियानी रात 1.25 बजे भर्ती कराया गया है.

अमन यात्रा न्यूज़ ने जब अधिक जानकारी के लिए राहुल रॉय के जीजा रोमिर सेन को फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया, “जी हां, राहुल मुम्बई के नानावटी के अस्पताल में भर्ती हैं. कोविड के माहौल को देखते हुए उन्हें एहतियात के तौर पर आईसीयू में रखा गया है. वैसे राहुल रॉय की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव है. उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.” राहुल रॉय की बहन प्रियंका रॉय ने भी अपने भाई के तबीयत में सुधार होने की बात कही. बता दें कि नानावटी अस्पताल ने अभी तक अभिनेता की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि राहुल रॉय ने महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ से डेब्यू करने के बाद ‘सपने साजन के’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’, ‘जनम’, ‘प्यार का साया’, ‘जुनून’, ‘पहला नशा’, ‘गुमराह’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. मगर ‘आशिकी’ जैसी सुपरहिट फिल्म से डेब्यू करने के बावजूद बॉलीवुड में वो अपना कोई खास मकाम नहीं बना पाये. राहुल रॉय ने 2006 में टेलीकास्ट हुए ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया और वे शो के पहले विजेता साबित हुए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.