कानपुर
84 किलो के कानपुर कमिश्नर 81 किलो के निकले, गेहूं क्रय केंद्र पर खुला घटतौली का खेल
कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने नौबस्ता मंडी स्थित चार गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया इलेक्ट्रिक तौल मशीन पर खुद खड़े हुए तो वजन कम आते ही घटतौली की शिकायत का सच सभी के सामने आ गया।
