लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश से जलभराव, ग्रामीणों में बढ़ी परेशानी
मलासा ब्लॉक अंतर्गत बरौर कस्बे में बीते कुछ दिनों से लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं लोगों ने ग्राम प्रधान से इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है.

पुखरायां, अमन यात्रा। मलासा ब्लॉक अंतर्गत बरौर कस्बे में बीते कुछ दिनों से लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं लोगों ने ग्राम प्रधान से इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है. वहीं मामले में ग्राम प्रधान ने भी जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था कराए जाने तथा समस्या के निस्तारण की बात कही है।
बताते चलें कि कानपुर देहात जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण आमजनमानस के जीवन को प्रभावित कर दिया है परिणामस्वरूप बारिश का पानी घरों के आस पास तथा रास्ते में जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं विकासखंड के बरौर कस्बे में भी बारिश का पानी घरों के आस पास जमा हो जाने के चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कस्बे की आबादी का एक हिस्सा गांव किनारे अपने मकान बनवाकर रह रहा है कस्बा निवासी सुखदेव सूर्यवंशी ने बताया कि प्रति वर्ष अत्यधिक बरसात होने पर बारिश का पानी घरों के आसपास तथा रास्ते में एकत्र हो जाता है जिसके कारण मुहल्ला वासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़े- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों की बढ़ाई जायेगी दक्षता
लोगों के घरों के बाहर तथा रास्ते में पानी जमा होने के चलते बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है वहीं जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं समस्या के बारे में ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया गया है तथा ग्राम प्रधान ने जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था कराए जाने की बात कही है। इस बाबत ग्राम प्रधान कोमल कश्यप ने बताया कि समस्या को संज्ञान में लेकर जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जायेगी जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.