लापता किशोरी को पाकर परिजनों का चेहरा खिल उठा
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ौली गांव निवासी एक 10 वर्षीय किशोरी मंगलवार की सुबह 8:00 बजे करीब अचानक लापता हो गई। देवीपुर के पास दोपहर के समय रोते हुए पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जानकारी कर सूचना परिजनों को दी परिजन चौकी इंचार्ज की सूचना पर देवीपुर चौकी पहुंचे और उन्हें पुत्री को चौकी इंचार्ज के द्वारा सुपुर्द किया गया.
सरफराज़ अहमद,पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बढौली गांव निवासी एक 10 वर्षीय किशोरी मंगलवार की सुबह 8:00 बजे करीब अचानक लापता हो गई। देवीपुर के पास दोपहर के समय रोते हुए पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जानकारी कर सूचना परिजनों को दी परिजन चौकी इंचार्ज की सूचना पर देवीपुर चौकी पहुंचे और उन्हें पुत्री को चौकी इंचार्ज के द्वारा सुपुर्द किया गया ।
किशोरी को पाकर परिजनों का चेहरा खिल उठा। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बढौली गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री मधु सुबह 8:00 बजे करीब बिना बताए कहीं निकल गई जिसको वह और उनकी पत्नी सीमा सुबह से ही ढूंढ रहे थे और जानकारी ना मिलने पर परेशान थे उसी समय दोपहर 11:00 बजे करीब उन्हें पुत्री की सूचना देवीपुर चौराहे पर होने की सूचना पुलिस के द्वारा मिली सूचना पर वह मौके पर पुलिस चौकी देवीपुर पहुंचे और पुत्री को पाकर उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की वही इस बाबत चौकी इंचार्ज देवीपुर परवेज अली ने बताया कि रिशु पुत्र नरेश के द्वारा सूचना दी गई थी चौराहे पर एक किशोरी रो रही है और अपना घर भटक गई है उसने अपने पिता का नाम और गांव का नाम बताया है किशोर की सूचना पर उन्होंने किशोरी को चौराहे से बरामद कर परिजनों को सूचना दी और किशोरी उनके सुपुर्द कर दी गई।