दिसंबर में होगी एकात्म मानवदर्शन यात्रा
नगर में सोमवार को द रॉयल मिंट कैफे में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के द्वारा प्रस्तावित एकात्म मानवदर्शन यात्रा के विषय पर पत्रकार वार्ता की गई l समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया की यात्रा का उद्देश्य मां कालिंदी के तट से प्राचीन भारत का दर्शन करना है.

- यात्रा का उद्देश्य मां कालिंदी के तट से प्राचीन भारत का दर्शन करना
- बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष को भेंट किया अंग वस्त्र व औषधीय पौधा
अमन यात्रा , खागा फतेहपुर : नगर में सोमवार को द रॉयल मिंट कैफे में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के द्वारा प्रस्तावित एकात्म मानवदर्शन यात्रा के विषय पर पत्रकार वार्ता की गई l समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया की यात्रा का उद्देश्य मां कालिंदी के तट से प्राचीन भारत का दर्शन करना है. आधुनिकता की आंधी में हम क्या उड़ा चुके हैं, विरासत में हम किन धरोहरों को अभी सहेज सकते हैं. इन सबका अध्ययन आप महानुभावों के सहयोग से पूरा होगा ऐसा पूर्ण विश्वास है.
यात्रा प्रस्तावित समय दिसंबर के दूसरे सप्ताह से धाता विकास खंड के किसनपुर ऐरायी से यात्रा समापन जहानाबाद के जलालाबाद गांव में होगा. पद यात्रा के माध्यम से पुरातात्विक धरोहर, मंदिर, जल निधियाँ,नदी झील तालाब पोखर, पर्यावरण – जल जंगल जमीन जीव जन के संरक्षण संवर्धन का प्रयास किया जायेगा. रायल मिंट कैफे में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया को अंग वस्त्र व औषधीय वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया गया.
यात्रा को लेकर नगर पंचायत किशनपुर में भी प्रवीण पाण्डेय ने संपर्क किया. नगर वासियों को यात्रा के विषय पर विस्तार से वर्णन किया गया. इस अवसर पर नगर के दरोगा अग्रवाल, रामराज सिंह, अरविंद मिश्र , मयंक मिश्र आदि रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.