लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में दो पालियों में संपन्न हुआ

- निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होगीः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण और सुरक्षित सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए प्रशिक्षण में जो जानकारियां दी जा रही है उसे भली भांति समझ लें, जहां शंका हो उसका समाधान यथासमय कर लिया जाय। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है। ईवीएम वीवीपैट के संबंध में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको गंभीरता से समझ ले, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करेंगे।इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक अचल मिश्रा, डीआईओ एनआईसी विकास गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत पाण्डेय सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.