वाहनों की सतही चेकिंग न करके सघन चेकिंग की जाए : सीडीओ सौम्या
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फ्लाइंग स्वायड टीमों का निरक्षण किया गया जिसमें फ्लाइंग स्क्वाड टीम मैथा का निरक्षण 9:50 पर किया गया। जहा पर टीम मौके पर अनुपस्थित मिली। रात्रि 10:45 पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम रसूलाबाद का निरक्षण किया गया और टीम रसूलाबाद शिवली बार्डर पर सुचारू रूप से कार्य करती हुई मिली।

अमन यात्रा, कानपुर देहात : रात्रि रविवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा फ्लाइंग स्वायड टीमों का निरक्षण किया गया जिसमें फ्लाइंग स्क्वाड टीम मैथा का निरक्षण 9:50 पर किया गया। जहा पर टीम मौके पर अनुपस्थित मिली। रात्रि 10:45 पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम रसूलाबाद का निरक्षण किया गया और टीम रसूलाबाद शिवली बार्डर पर सुचारू रूप से कार्य करती हुई मिली।
ये भी पढ़े- संतोषी दोहरे ने समर्थकों सहित गली, गली मोहल्ले,मोहल्ले लोगों से जनसंपर्क स्थापित कर आशीर्वाद लिया
और दिनांक 08/05/2023 को प्रात: 12:15 पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम डेरापुर का निरक्षण किया गया और टीम डेरापुर मंगलपुर चौराहा पर कार्य करती हुई मिली। टीमों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि वाहनों की सतही चेकिंग न करके सघन चेकिंग की जाए। वाहनों के ग्लब बॉक्स, डिग्गी, आदि को अच्छे से जांचा जाए। तथा रात्रि में अत्याधिक सतर्कता बरती जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.