कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विकासखण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला का हुआ आयोजन

मिशन निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिषन, आई०टी०आई० एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांकः 11.01.2024 को विकासखण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर, सरवनखेडा कानपुर देहात में आयोजित किया गया।

कानपुर देहात : मिशन निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिषन, आई०टी०आई० एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांकः 11.01.2024 को विकासखण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर, सरवनखेडा कानपुर देहात में आयोजित किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  लक्ष्मी एन. द्वारा किया गया।उक्त रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण व गैर तकनीकी प्रशिक्षार्थियों / अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में न्यू एलेन बैरी, आर०एम०मैन पावर सर्विस स्मार्ट साटा विकास प्रा० लि०, ए०स० वर्ल्ड ग्रुप, बुसा मेजरमन्ट मारकेटिंग, ब्राइट फुचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि० आदि कुल 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में कुल 363 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से उपरोक्त कम्पनियों द्वारा 363 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया, उपरोक्त अभ्यर्थियों में से 138 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के करकमलों से 10 अभ्यर्थियों को चयन पत्र वितरित किये गये।

photo 14 1 4

उपरोक्त कार्यकम में जिला समन्वयक कौशल विकास वीरेद्र सिंह, राजकुमार नोडल प्रधानाचार्य (आई०टी०आई०) शशी तिवारी जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रियंका सिंह चौहान जिला कौशल प्रबन्धन आदि उपस्थिति रहे। दिनांक 16/01/2024 को झींझक विकास खण्ड परिषर में अगले रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading