विद्याज्ञान प्री प्रवेश परीक्षा में जिले के 103 बच्चों का चयन
विद्याज्ञान स्कूल की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। इसमें जिले के 48 बालक एवं 55 बालिकाओं समेत कुल 103 विद्यार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है।

कानपुर देहात। विद्याज्ञान स्कूल की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। इसमें जिले के 48 बालक एवं 55 बालिकाओं समेत कुल 103 विद्यार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। इसके बाद छात्रों को शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से संचालित सीतापुर और बुलंदशहर के विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा छह से बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। हर वर्ष कक्षा छह में 200 बच्चों का दाखिला होता है इसमें पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा दी जाती है। विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रारंभिक परीक्षा में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.