विद्यालय परिसर एवं कक्षाओं का हाल देख सीडीओ सौम्या का हुआ पारा गरम, लगाई फटकार
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा प्राथमिक विद्यालाय वार्ड 12, पुखरायां, अमरौधा का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित शिक्षक को दिए। उन्होंने कक्षा प्रथम व द्वितीया के छात्रों का कक्ष में उपस्थित बच्चों को देखा वह खराब चटाई पर बैठे मिले व गंदगी भी थी व कक्षा में छात्रों से पूछे जाने पर शिक्षक की उपस्थिति नही बताई गयी
- प्रधानाध्यापाक पर कड़ी कार्यवाही करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
- बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों के काया कल्प पर दें विशेष ध्यान:-मुख्य विकास अधिकारी
पुखरायां,अमन यात्रा : आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा प्राथमिक विद्यालाय वार्ड 12, पुखरायां, अमरौधा का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित शिक्षक को दिए। उन्होंने कक्षा प्रथम व द्वितीया के छात्रों का कक्ष में उपस्थित बच्चों को देखा वह खराब चटाई पर बैठे मिले व गंदगी भी थी व कक्षा में छात्रों से पूछे जाने पर शिक्षक की उपस्थिति नही बताई गयी, जिस पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुये उन्होंने संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कक्षा 05 का भी निरीक्षण किया जिसमें बताया गया कि आज हिंदी विषय की परीक्षा थी एवं प्रश्नपत्र ब्लैकबोर्ड पर अंकित था जिस पर छात्रा यासमीन से आवश्यक प्रश्न किये, जिसके उपरकान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उससे गणित विषय का भी सवाल किया जिसका सही उत्तर छात्रा द्वारा दिया गया, जिसके लिए छात्रा को सराहा भी गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय व संबंधित शिक्षक उपस्थित थे।