G-4NBN9P2G16

विद्युत् आपूर्ति की समस्याओं पर ध्यान देना है आवश्यक : राकेश सचान

राज्यमंत्री, सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हत्कर्घा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश, राकेश सचान जी द्वारा ख़ुशी प्लाज़ा रनियां में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव के रूप में राज्य सरकार के सहयोग से विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिजली महोत्सव में अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता के संबोधन में व्यक्त कियेद्य मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कानपुर देहात, अमन यात्रा  :  राज्यमंत्री, सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हत्कर्घा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश, राकेश सचान जी द्वारा ख़ुशी प्लाज़ा रनियां में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव के रूप में राज्य सरकार के सहयोग से विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिजली महोत्सव में अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता के संबोधन में व्यक्त कियेद्य मराज्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गयाद्य इस दौरान विद्युत् व्यावस्था के क्षेत्र में प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। जिसमें बताया गया कि वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता 2 लाख 48 हज़ार 554 मेगावाट थी जो अब बढकर 04 लाख मेगावाट हो गई है।

ये भी पढ़े – बरसात में स्कूल की स्थिति खराब होने पर बच्चों को पंचायत भवन में दी जा रही शिक्षा

उन्होंने बताया कि भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। पारेषण लाइनों में 1,63,000 वृद्धि की गई है, जो पूरे देश को एक फ्रीक्वेंसी पर चलने वाले ग्रिड से जोड़ती हैं। लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार की सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस ग्रिड का उपयोग करके देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 1.12.000 मेगावाट विद्युत पहुंचा सकते हैं। 2,01,722 करोड़ रुपये के कुछ परिव्यय के साथ हमने पिछले पांच वर्षों में 2,921 नए सब-स्टेशन का निर्माण, 3,926 सब-स्टेशनों का संवर्धन, 6.04,465 सीकेएम एलटी लाइनों का संस्थापन, 11 केवी की 2.68,838 एचटी लाइनों का संस्थापन, 1,22,123 सीएम कृषि फीडरों का फीडर पृथकारण और संस्थापित करके वितरण अवसंरचना को सुदृह किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का जीनत 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे किया गया है, परंतु अभी भी सर्वे की आवश्यकता है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर दुरस्त मजरों/क्षेत्रों सहित नई बस्तियों को भी विद्युत से संतृप्त किये जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने एवं अपने पदीय दायित्वों को पूर्ण तन्मयता से निभाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति हेतु योजना तैयार की जाए, जिसके लिए बजट का कोई अभाव नहीं है। उन्होंने उद्यमियों की बंद यूनिट्स को इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से पुनः पुनर्स्थापित कराये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्युत की समस्याओं के निस्तारण हेतु महत्वपूर्ण प्रयास किये गये है, सरकार जिन घरो में विद्युत कनेक्शन नही है उनको निःशुल्क कनेक्शन किये जा रहे है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां अभी विद्युत कनेक्शन से गांव छूटे है वहां अवश्यक विद्युत कनेक्शन करायें।

ये भी पढ़े- बरसात में स्कूल की स्थिति खराब होने पर बच्चों को पंचायत भवन में दी जा रही शिक्षा

इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अपने संबोधन द्वारा बताया गया कि बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर / 2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो एवं विद्युत क्षेत्र में हुए विकास से सभी अवगत हो सकें। उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शीघ्र व्यवस्थाओं में सुद्रण सुधार किये जाने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान कोविड 19 के उपरांत स्थापित ओ0डी0ओ0पी0, एम0एस0एम0ई के अंतर्गत स्थापित उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में जनपद में ग्रामीण स्तर पर कार्यरत विद्युत सखियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आकर्षक रूप प्रदान करने एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से व आगंतुकों और मेहमानों के साथ जुड़ने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड नाटक और बिजली के क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

 

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया-रूरा को मिली एक-एक करोड़ की सौगात

कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More

6 minutes ago

कानपुर देहात के संजय कुमार मिश्रा बने प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी

कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More

33 minutes ago

कानपुर देहात से लापता किशोरियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल किया बरामद

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More

56 minutes ago

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

3 hours ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

4 hours ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

5 hours ago

This website uses cookies.