कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विधायक पीआरओ की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में बुद्ध कथा के दौरान हुए हमला एवं मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा विधायक पीआरओ की गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौपा हैं।

Story Highlights
  • मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा
  • अधिकारियों के साथ सर्किल थाना क्षेत्र की पुलिस रही मौके पर मौजूद

घाटमपुर कानपुर नगर। साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में बुद्ध कथा के दौरान हुए हमला एवं मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा विधायक पीआरओ की गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौपा हैं। कार्यकर्ताओं के घाटमपुर चौराहे पहुंचने से पहले ही जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास अधिकारियों एवं पुलिस बल ने रोकते हुए कार्यकर्ताओं को जांच के बाद दोषी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए  समझा बुझाकर वापस कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी घाटमपुर, एसीपी घाटमपुर एवं कई थानों की सर्किल फोर्स मौजूद रही।  कार्यक्रम में भीम आर्मी के लगभग डेढ़ सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने विधायक पीआरओ को गिरफ्तार करो के नारे लगाए।

 

रविवार दोपहर भीम आर्मी के जिला संयोजक रामगोपाल गौड़ के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सैकड़ा कार्यकर्ताओं के द्वारा घाटमपुर नगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी तरफ से हाथों में तख्ती लेकर विधायक पीआरओ को गिरफ्तार करो के नारे लगाते हुए मुख्य चौराहे की तरफ बढ़ते हुए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जहानाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर पहले से मुस्तैद खड़े अधिकारियों के साथ कई थानों की सर्कल फोर्स ने भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को रोक लिया और पार्टी पदाधिकारियो से वार्ता प्रारंभ की। इस दौरान उपजिलाधिकारी को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए विधायक पीआरओ के गिरफ्तारी की मांग की। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

जिसके बाद भीम आर्मी कार्यकर्ता वापस लौट गए। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि संदिग्ध नंबरों की कॉल हिस्ट्री चेक की गयी है। कॉल की आपस में कनेक्टिविटी देखी जा रही है। ताकि घटना में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटायी जा सके। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों को गिरफ्तार कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सहप्रभारी कौशल वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष अमन जाटव, उपाध्यक्ष रामगोपाल गौड़, अरविंद बौद्ध, राधा कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button