वीरसेन यादव ने माँ जगदम्बा के चरणों का पूजन कर,जागरण का किया शुभारंभ
वीरसेन यादव ने बिलई पंहुचकर माता के भव्य दरबार में सर्व प्रथम अपना माथा टेका और विधि विधान से माँ जगदम्बे के जागरण से पूर्व पूजन कर माता को फल फूल मिष्ठान आदि भेंट कर माल्यार्पण किया तथा माँता के चरणों में अपना सिर रख कर जनता के कल्याण की प्रार्थना की उसके बाद जागरण का शुभारंभ कराया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । रनियां क्षेत्र के ग्राम बिलई में रितिक यादव के द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर कराए जा रहे जागरण का शुभारम्भ कराने समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वीरशेन यादव जिला सचिव सौरभ सिंह देवेन्द्र व अन्य साथी पंहुचे।वीरसेन यादव ने बिलई पंहुचकर माता के भव्य दरबार में सर्व प्रथम अपना माथा टेका और विधि विधान से माँ जगदम्बे के जागरण से पूर्व पूजन कर माता को फल फूल मिष्ठान आदि भेंट कर माल्यार्पण किया तथा माँता के चरणों में अपना सिर रख कर जनता के कल्याण की प्रार्थना की उसके बाद जागरण का शुभारंभ कराया। वीरशेन यादव ने वँहा मौजूद सैकड़ों लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं तथा सभी से भक्ति मार्ग पर चलते रहने और आपसी प्रेम को बढ़ा कर जीवन को आगे बढ़ाने की अपील की उन्होंने कहा कोरोना जैसी महामारी में जँहा सावधानी सजकता जागरूकता बचाव है वंही माता की कृपा सर्वोपरि है माँ जगदम्बे सभी का कल्याण करेंगी उसके लिए हम सबको माता की भक्ति और उन पर आधारित धर्म ग्रन्थों का अनुशरण कर जीवन को आगे बढ़ाना होगा मुझे विश्वास है बड़े से बड़े संकट का हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे औऱ माता की कृपा से हम सबका कल्याण होगा। लेक़िन कुछ समय के लिए हमें एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रहना है क्योंकि विश्वव्यापी कोरोना अभी प्रबल है मग़र हमसब अपनी जागरूकता सावधानी और माता की कृपा से इस महामारी को मिलकर हराएंगे औऱ फ़िर से एक साथ पहले की तरह ही बैठेंगे।जनसेवक सौरभ सिंह देवेन्द्र ने भी माता के श्री चरणों में श्रद्धा भक्ति के साथ पूजन कर पुष्पमाल समर्पित की औऱ जनता को प्रणाम कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश और दुनिया ने बड़े से बड़े संकटों का मिलकर सामना किया है औऱ बड़े बड़े असुरों राक्षसों का माता ने वध भी किया है आज भी महामारी के नाम से जाने जा रहे कोरोना को माँ जगदम्बे नष्ट करेंगी लेक़िन तब तक हम सबको सावधानी औऱ बचाव तथा शारीरिक दूरी व मॉस्क लगाकर चलते रहना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रितिक यादव रिंकू व समाजवादी पार्टी में जिला सचिव धर्मेन्द्र त्रिवेदी , जिला सचिव बड़े ठाकुर, युवा नेता मनोज यादव, अंशू यादव व बिलई ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव एवं सैकड़ों माता के भक्त उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.