वाराणसी

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित हुआ वृहद ऋण मेला

चंदौली। एसएलबीसी के निर्देश पर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से सोमवार को वृहद ऋण मेले का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न सरकारी योजना जैसे कि जिला उद्योग, खादी बोर्ड की योजना, पीएमस्वनिधि, पशुपालन केसीसी, मत्स्य केसीसी, पीएमएफएमई, खादी आयोग, हथकरघा आदि योजनाओ में 2971 आवेदको को 113 करोड़ का ऋण वितरण हुआ। इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे ऋण मेलो से जनपद में प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से सीधा लाभ मिलेगा जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। यूबीआई के महा प्रबंधक गिरीश जोशी ने प्रत्येक शाखाओ को मेले में प्राप्त सभी आवेदन का ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिये। यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख बिरजा प्रसाद दास ने अपने सम्बोधन में मेले में आये हुए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाये जैसे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी। जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक, मनोज बर्नवाल ने लाभार्थियों को समस्त सरकारी योजनाये जैसे कि पीएम स्वरोजगार योजना, माटीकला योजना, मत्स्य केसीसी, पशुपालन केसीसी, कृषि केसीसी, हथकरघा आदि की जानकारी दी। ऋण मेले में जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, जिला उद्योग से कौशल, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, सुनील कुमार, ग्रामीण आजीविका मिशन से अभिषेक, कृषि विभाग से बसन्त, डूडा विभाग से दीप नारायण, मत्स्य, पशुपालन, खादी बोर्ड आदि विभाग के प्रमुख बैंक से युबीआई, एसबीआई, बड़ौदा यु पी बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि के  प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज बर्नवाल ने किया।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button