वृद्धावस्था पेंशनर्स अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर कराएं सीड
जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने बताया कि निदेशक, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में पूर्व से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के डिजिटल डाटाबेस को शत-प्रतिशत मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर से उनके बैंक खातों से सीड कराने के निर्देश दिये गये है।
कानपुर देहात, अमन यात्रा ब्यूरो : जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने बताया कि निदेशक, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में पूर्व से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के डिजिटल डाटाबेस को शत-प्रतिशत मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर से उनके बैंक खातों से सीड कराने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित किया है, कि यह कार्य अपने नजदीकी साईबर कैफे में पहुँचकर विभागीय वेबसाईट sspy-up.gov.in पर दिनांक 30.04:2022 तक अवश्य सत्यापित करा लें। मोबाईल नम्बर व आधार नम्बर सीड न होने की दशा में आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में उक्त पेंशन का भुगतान सम्बन्धित लाभार्थी को किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी।