अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का आरम्भ

भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अर्न्तगत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्यक्रम 01 जनवरी 2017 से पूरे देश में संचालित किया जा रहा है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा ब्यूरो : भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अर्न्तगत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्यक्रम 01 जनवरी 2017 से पूरे देश में संचालित किया जा रहा है। योजना के अर्न्तगत शर्तो के अधीन 5000 रूपये की सहायता धनराशि कुल तीन किस्तों में रू0 1000, 2000, एवं 2000 प्रथम बार हुयी गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य की देखभाल एवं पोषण, खानपान हेतु डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी जाती है।

कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डा0 एस0एल0 वर्मा ने बताया कि जनपद में कार्यक्रम के आरम्भ से अब तक कुल 44,679 गर्भवती/धात्री महिलाओं को इस योजना से जोडा जा चुका है जिसके सापेक्ष 16,85,65,000 रू0 की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भारत सरकार द्वारा वितरति की जा चुकी है। जनपद ने अभी तक अपने वार्षिक 2021-22 के लक्ष्य 9,552 के सापेक्ष 9,903 गर्भवती/धात्री महिलाओं को इस योजना से जोडा है जो अपने वार्षिक लक्ष्य का 103 प्रतिशत है। अधिषासी निदेशक लखनऊ के निर्देश के क्रम में कार्यक्रम को गति प्रदान करने तथा ज्यादा से ज्यादा गर्भवती एवं धात्री माताओं को योजना से जोडने के लिए ब्लाक स्तरीय सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में दिनांक 21 मार्च से 27 मार्च 2022 की अवधि में मातृ वंदना सप्ताह का कार्यक्रम मनाया जाएगा। योजना में आशा, आशा संगनी एवं ए0एन0एम0 की सहायता से नये लाभार्थियों का पंजीकरण एवं बैकलाग के निस्तारण का कार्य शिविर/कैम्प लगा कर किया जाएगा।

 

इस योजना के अर्न्तगत प्रसव की कोई शर्त नही है लाभार्थी प्रसव सरकारी या फिर प्राईवेट में हो सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना से कुल 5000 रू0 के लाभ हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों में माता पिता का आधार कार्ड अनिवार्य, माहिला के बैंक में खाता पासबुक, टीकाकरण कार्ड एवं बच्चे के जन्म का प्रमाणपत्र की फोटो कापी के साथ लाभार्थी के गर्भधारण के उपरान्त एल0एम0पी0 से 150 दिन के भीतर सरकारी संस्थान में पंजीकरण कराने पर प्रथम किस्त 1000 रू0 के लिए फार्म 1ए, दूसरी किस्त 2000 रू0 के लिए एल0एम0पी0 से 180 दिन के भीतर एक एएनसी जांच के बाद फार्म 1बी तथा प्रसव के बाद 2000 रू0 के लिए बच्चे के तीनों टीके लगवाने के बाद एल0एम0पी0 से 730 दिन के भीतर जन्म प्रमाण पत्र के साथ फार्म 1सी भरा जाएगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी आपने नजदीक के सरकारी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र अथवा टीकारण केन्द्र में गांव की आशा /एएनएम बहन जी से सम्पर्क कर सकती है। लाभार्थी योजना का लाभ पाने हेतु PMMVYCAS के पोर्टल पर जा कर आनलाइन आवेदन भी कर सकते है तथा योजना की अधिक जानकारी एवं निस्तारण हेतु PMMVY के लखनऊ हेल्प लाईन नं0 7998799804 पर काल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button