दूसरे को बिना पता चले देखें WhatsApp Status, जानिए क्या है ये ट्रिक
व्हाट्सऐप पर हम अक्सर लोगों की प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस देखते हैं, लेकिन कई बार लगता है हम किसी का स्टेटस देखें और उसे पता भी नहीं चले. तो जानिए क्या है वो सीक्रेट ट्रिक जिससे आप बिना पता चले किसी का भी स्टेटस चैर कर सकते हैं.


आपको अपने व्हाट्सऐप पर इस ट्रिक को यूज करने के लिए Read receipt फीचर का इस्तेमाल करना होगा. जिससे हमें पता चलता है कि मैसेज रिसीवर तक पहुंच है या नहीं. मैसेज पढ़ने के बाद ये टिक मार्क ब्लू कलर का हो जाता है. अगर Read receipt फीचर को डिसेबल कर दिया जाए तो मैसेज भेजने पर सिर्फ टिक मार्क दिखाई देगा. उसे ये पता नहीं चलेगा कि मैसेज पढ़ा या नहीं. इसके अलावा अगर आपको WhatsApp Status को बिना पता चले देखना है तो आपको इस फीचर को डिसेबल करना होगा. ऐसा करने से आप किसी का स्टेटस देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा लेकिन इससे आप भी ये नहीं जान पाएंगे कि आपका स्टेटस किसने देखा है. आइये जानते हैं रीड रिसिप्ट फीचर को कैसे डिसेबल करें.
1– Read receipt फीचर को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग ओपन करें
2– सेटिंग में आपको अकाउंट सेक्शन पर जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करना है
3– यहा आपको Read receipt का ऑप्शन दिखाई देगा इसे आपको डिसेबल करना है.
4- Read receipt फीचर को डिसेबल करने के बाद आप जिस किसी का भी व्हाट्सऐप स्टेटस देखेंगे उन्हें इसका पता नहीं चलेगा.
5- हालांकि आप भी यह नहीं पता कर पाएंगे कि आपका स्टेटस किसने देखा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.