उत्तरप्रदेशऔरैया
शहर में मिली मंदबुद्धि अज्ञात महिला ने दिया बच्ची को जन्म
रविवार की देर शाम शहर के कानपुर रोड स्थित जेके टावर के समीप एक मंदबुद्धि अज्ञात महिला को आने-जाने वाले लोगों ने प्रसव पीड़ा से तड़पते हुए देखा, जिस पर एंबुलेंस को बुलाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया।

औरैया। रविवार की देर शाम शहर के कानपुर रोड स्थित जेके टावर के समीप एक मंदबुद्धि अज्ञात महिला को आने-जाने वाले लोगों ने प्रसव पीड़ा से तड़पते हुए देखा, जिस पर एंबुलेंस को बुलाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने अस्पताल में नवजात बच्ची को जन्म दिया। जानकारी होने पर औरैया में तैनात एक होमगार्ड महिला ने नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा प्रकट की, और वह अस्पताल आ गई। जहां पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नवजात बच्ची को होमगार्ड महिला को सौंप दिया गया।
एक मंदबुद्धि अज्ञात महिला रविवार की शाम प्रसव पीड़ा के चलते कानपुर रोड स्थित जेके टावर के समीप प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसी समय आने-जाने वाले लोगों ने उपरोक्त महिला को देखा और इसके साथ ही सरकारी एंबुलेंस को बुलाकर उसे 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में महिला ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। जो पूर्णतया स्वस्थ बताई जा रही है। इस आशय की जानकारी जब सदर कोतवाली औरैया में तैनात महिला होमगार्ड पिंकी देवी निवासी दिबियापुर को हुई , तो वह बच्ची को गोद लेने की इच्छा से अस्पताल पहुंच गई ,जहां पर कानूनी कार्रवाई को पूर्ण करते हुए अस्पताल प्रशासन के मौजूदगी में नवजात बच्ची को होमगार्ड महिला को सुपुर्द कर दिया गया। होमगार्ड महिला की लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे थे। होमगार्ड महिला ने कहा कि उसे कन्या के रूप में लक्ष्मी प्राप्त हुई है। बताते चलें कि होमगार्ड महिला का पति आर्मी में कार्यरत है तथा उसके 2 पुत्र हैं। पुत्री नहीं होने के कारण महिला होमगार्ड ने नवजात बच्ची को गोद लेने का संकल्प किया। जिस पर सीएमएस डॉक्टर राजेश मोहन गुप्ता एवं स्टाफ तथा पुलिस की मौजूदगी में उपरोक्त होमगार्ड महिला को सुपुर्द कर दिया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.