फतेहपुर, – फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम प्रसंग में मिले धोखे के बाद आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे उसकी 17 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं।
क्या है पूरा मामला
खखरेरू थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी, जो अपनी ननिहाल में रहकर कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही थी, का गांव के ही 20 वर्षीय युवक सचिन उर्फ ननकू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि युवक ने किशोरी से शादी का वादा किया और फोन पर अश्लील बातें करता था। जब इस बात का पता परिवार को चला तो उन्होंने युवक और उसके घरवालों से बात की, लेकिन आरोपी ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
आत्महत्या का प्रयास और सुसाइड नोट
परिजनों के अनुसार, जब सचिन ने शादी से इनकार कर दिया तो इस धोखे से आहत होकर किशोरी ने 11 अगस्त को अपने दुपट्टे से फांसी लगाने का प्रयास किया। परिवार ने उसे तुरंत फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। फांसी लगाने से पहले, किशोरी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने सचिन पर शादी का वादा करके मुकरने और धोखा देने का आरोप लगाया। सुसाइड नोट में किशोरी ने लिखा, “ननकू ने शादी का वादा किया, फिर मुकर गया। पहले ही सच बता देता तो मैं इस हालत में न होती। ननकू बहुत झूठा है।”
इलाज के बाद मौत
किशोरी को पहले कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें वंदना हॉस्पिटल सिराथू, तेजमती हॉस्पिटल और जिला अस्पताल मंझनपुर शामिल हैं। हालत में कोई सुधार न होने पर उसे स्वरूपरानी हॉस्पिटल प्रयागराज रेफर किया गया। 17 दिनों तक चले इलाज के बाद भी वह जिंदगी की जंग हार गई और बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुखरायां – स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में दो…
कानपुर देहात– अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बरौर पुलिस और…
रामसेवक वर्मा, कानपुर देहात: पुखरायां स्थित राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र ऋषभ…
कानपुर देहात – अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को पूरे देश में…
कानपुर नगर – जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण 'रानी लक्ष्मीबाई महिला…
कानपुर देहात: रनियां में स्थित कानपुर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड (मयूर फैक्ट्री) में मंगलवार को फायर…
This website uses cookies.