शादी से 12 दिन पहले बेटी के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में गंवा दी जान
बेटी की शादी के कार्ड बांटने और बेड का आर्डर देने के लिए जा रहे थे नौबस्ता। हादसे के बाद भागने के चक्कर में डंपर चालक ने अंधेड़ को रौंदा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया है।
कानपुर,AMAN YATRA। बिधनू में बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें इकलौती बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई और एक ही पल में घर की खुशियां गम में बदल गईं। हमीरपुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही बाइक में अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पीछे सवार अंधेड़ की मौत हो गई। दिवंगत अंधेड़ कुछ देर पहले इकलौती बेटी की शादी के कार्ड बांटने और बेड का आर्डर देने की बात कहकर घर से निकला था। उक्त हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है।
एक दिसंबर से को होनी है बेटी की शादी
साड़ के ग्राम पानी का पुरवा निवासी 47 वर्षीय अंधेड़ आनंद कुमार उर्फ कल्लू के परिवार में पत्नी रामकिशोरी और इकलौती बेटी मिनी हैं। पड़ोस में रहने वाले अंकित के मुताबिक पहली दिसंबर को आनंद की बेटी मिनी की शादी है। जिसे लेकर परिवार में तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। गुरुवार को आनंद गांव में ही रहने वाले रामसेवक के साथ बेड का आर्डर देने और नौबस्ता निवासी रिश्तेदार के घर शादी का निमंत्रण कार्ड देने के लिए घर से निकले थे।
भागने के चक्कर में परिचालक को ड्राइवर ने रौंदा
रामसेवक बाइक चला रहा था। इसी बीच हमीरपुर रोड पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वे दोनों उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद भागने के प्रयास में डंपर चालक ने आनंद को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया है।