उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

भारत उत्थान न्यास ने मनाया अपना 5 वां स्थापना दिवस,उद्देश्य को लेकर की गई चर्चा

भारत उत्थान न्यास के पांचवें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय: राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका एवं माँ भारती सेवा सम्मान समारोह सरस्वती ज्ञान मंदिर आजादनगर, कानपुर में संपन्न हुआ। समारोह में विभिन्न राज्यों से आये 80 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

Story Highlights
  • अपनी दिनचर्या में सेवा कार्यों को अवश्य शामिल करें : सुजीत कुंतल संस्थापक अध्यक्ष 

सुशील त्रिवेदी, कानपुर : भारत उत्थान न्यास के पांचवें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय: राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका एवं माँ भारती सेवा सम्मान समारोह सरस्वती ज्ञान मंदिर आजादनगर, कानपुर में संपन्न हुआ। समारोह में विभिन्न राज्यों से आये 80 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह के अकादमिक सत्र का शुभारंभ डॉ. प्रत्यूष वत्सला द्विवेदी द्वारा संस्कृत में प्रस्तुत सरस्वती वंदना और प्रो. मंजू अवस्थी के स्वागत वक्तव्य से हुआ। डॉ अनीता सिंह के संचालन में आयोजित इस सत्र में संगोष्ठी का उद्देश्य डॉ प्रीति सिंह ने सभी के समक्ष रखा। विशिष्ट अतिथियों में सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली की अधिवक्ता सुमित्रा चौधरी, संस्कार भारती कानपुर महानगर की अध्यक्ष डॉ रोचना विश्वनोई व महाराष्ट्र से डा दत्ता शिवराम साकोले ने अपने वक्तव्य रखे। इस सत्र में दस से अधिक वक्ताओं और शोधार्थियों ने अपने वक्तव्य व प्रपत्र प्रस्तुत किये। डॉ सीमा निगम ने सत्र की अध्यक्षता की तथा डॉ रश्मि दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के समापन सत्र में डॉ प्रत्यूष वत्सला द्विवेदी ने मंच संचालन किया। डॉ रश्मि दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं न्यास के उद्देश्यों को सभी के समक्ष रखा।

सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में न्यास के केन्द्रीय संरक्षक डॉ उमेश पालीवाल ने वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व में भारत की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि आज देश गरीबी और अशिक्षा से उभरकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भविष्य और सुनहरा और खुशहाल बने इसके लिए सभी नागरिकों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण में योगदान आवश्यक है। सत्र के अध्यक्ष  न्यास के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुजीत कुंतल ने सामाजिक कार्यों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि नागरिकों के नैतिक और सामाजिक मूल्यों में उन्नयन तभी संभव है जब वे अपनी दिनचर्या में सेवा कार्यों को शामिल करेंगे। विशिष्ट अतिथि न्यास की केन्द्रीय मंत्री डॉ अनीता निगम ने पर्यावरण  संरक्षण पर बोलते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से पृथ्वी के प्रति प्राणी को खतरा बताया।

इस अवसर पर न्यास द्वारा माँ भारती सेवा सम्मान डॉ. उमेश पालीवाल, डॉ. अनीता निगम, एडवोकेट सुमित्रा चौधरी, डॉ. रोचना विश्वनोई, डॉ. सीमा निगम, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. प्रत्यूष वत्सला द्विवेदी, डॉ. अनीता सिंह, शशि सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रो. मंजू अवस्थी, डॉ. प्रीती सिंह, डॉ. लोपामुद्रा बेहेरा, डॉ. पूनम गोठी, प्रो. मनोज कुमार प्रजापति, डॉ. हरप्रीत कौर, सुमन सिंह, डॉ. भारती चौहान, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. अलका कुशवाहा, प्रो. बेला मेहता, डॉ. सुनीता द्विवेदी, मिलोस्की गुप्ता, डॉ. रचना शर्मा एडवोकेट, दिव्या द्विवेदी, तापसी चक्रवर्ती, रोज़ गौतम, डॉ. सीमा मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार गोयल, गरिमा श्रीवास्तव, डॉ. रमेश विठोबा कांबले, प्रो. युवराज धवन, डॉ. दत्ता शिवराम साकोले को प्रदान किया गया। समारोह में पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित डॉ सीमा निगम ने किया। यहां डा रचना शुक्ला, डॉ अलका सक्सेना, धीरज सिंह, महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button