उत्तरप्रदेश

दो महिला आरोपियों को चोरी मामले में पुलिस ने दबोचा

डेरापुर थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर पर्स चोरी की घटना के मामले में दो महिला आरोपियों को चोरी किए गए पंजाब सिंध बैंक का एटीएम कार्ड,दो अदद चांदी की बिछिया,चोरी के 3350 रुपए नगदी मय पर्स समेत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर पर्स चोरी की घटना के मामले में दो महिला आरोपियों को चोरी किए गए पंजाब सिंध बैंक का एटीएम कार्ड,दो अदद चांदी की बिछिया,चोरी के 3350 रुपए नगदी मय पर्स समेत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।

पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के कौरू गांव निवासी रोहित पुत्र रामरतन ने बीते मंगलवार की शाम करीब चार बजे बिरहाना से मुंगीसापुर आते समय पत्नी प्रियंका के पर्स समेत पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम कार्ड,दो अदद बिछिया व 3350 रुपए नगदी चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट डेरापुर थाने में दर्ज कराई थी।थाना पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू की थी।

 

मामले में कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने महिला कांस्टेबल शालू,कांस्टेबल आनंद सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर महिला आरोपियों पिंकी पत्नी स्वर्गीय संजय व रीना पत्नी प्रेम निवासिनी खेरागढ़ बुरहरा थाना शाहगंज जनपद आगरा को बुधवार सुबह करीब 10.35 बजे चोरी किए गए पंजाब सिंध बैंक एटीएम,दो अदद चांदी की बिछिया,3350 रुपए नगदी मय पर्स व बीते चार नवंबर को एक ऑटो सवार महिला के रायपुर से अकबरपुर जाते समय बैग से चोरी किए गए आभूषणों हार,कंगन व अंगूठी की बिक्री से खर्च करने के बाद शेष बचे ग्यारह हजार रुपए समेत मुंगीसापुर कस्बे के बल्हारामऊ मोड़ से धर दबोचा।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button