महानिदेशक ने शिक्षकों की सभी छुट्टियों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करने का दिया आदेश
शिक्षकों की छुट्टियों का लेखाजोखा मानव संपदा पोर्टल पर शतप्रतिशत अपडेट नहीं हो पा रहा है। 20 सितम्बर की समय सीमा के बाद भी शत प्रतिशत शिक्षकों की छुट्टियों का ब्यौरा पोर्टल पर अपडेट न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका जताई है और कहा है कि यह स्थिति संदेहास्पद है।

- परिषदीय शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों द्वारा पूर्व से उपभोग किये जा चुके अवकाशों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर करना होगा अंकित
- 10 अक्टूबर तक मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की छुट्टियां अपडेट करना हुआ जरूरी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : शिक्षकों की छुट्टियों का लेखाजोखा मानव संपदा पोर्टल पर शतप्रतिशत अपडेट नहीं हो पा रहा है। 20 सितम्बर की समय सीमा के बाद भी शत प्रतिशत शिक्षकों की छुट्टियों का ब्यौरा पोर्टल पर अपडेट न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका जताई है और कहा है कि यह स्थिति संदेहास्पद है। उन्होंने एक हफ्ते के भीतर ब्यौरा अपडेट करते हुए प्रमाणपत्र तलब किया है।
पूर्व में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत दूसरे जिलों से आए शिक्षकों की छुट्टियों में काफी गड़बड़ियां मिल रही हैं जिसकारण महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस स्थिति को संदेहास्पद मानते हुए अधिकारियों से हर हाल में छुट्टियों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए एवं अभी हाल ही में 68500 भर्ती के तहत दूसरे जनपदों से आए शिक्षकों के पिछले तैनाती वाले जिले में उपभोग किए गए अवकाशों के विवरण की पुष्टि संबंधित जिले से की जाए इसके साथ ही सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की ओर से ली गई सभी छुट्टियों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर हर हाल में अंकित कराएं। उक्त कार्यवाही पूरी होने का प्रमाणपत्र भी सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से 7 अक्टूबर से पहले मांगा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.