शिक्षक दिवस को मनाई जाएगी कटियार मेडिकल स्टोर की पांचवी वर्षगांठ
चिकित्सा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले कटियार मेडिकल स्टोर 35 एमआईजी जरौली फेस 2 बर्रा कानपुर की पांचवी वर्षगांठ सोमवार को मनाई जायेगी।।
- 15 परसेंट छूट पर मिलती हैं सभी दवाइयां
- गरीब असहाय और बेघर-बेसहारा मरीजों को मुफ्त में मिलती हैं दवाइयां
कानपुर देहात, अमन यात्रा ! चिकित्सा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले कटियार मेडिकल स्टोर 35 एमआईजी जरौली फेस 2 बर्रा कानपुर की पांचवी वर्षगांठ सोमवार को मनाई जायेगी। मरीजों को उत्कृष्ट सेवा दिए जाने के लिए कटियार मेडिकल स्टोर जाना जाता है। कटियार मेडिकल स्टोर के संचालक फार्मासिस्ट राजेश बाबू कटियार ने पांच साल में हजारों निर्बल व असहाय लोगों को मुफ्त में दवाएं देकर नई जिंदगी प्रदान की है। ये गरीब और बेघर-बेसहारा मरीजों को मुफ्त में दवाइयां देते हैं। इसी वजह से वह गरीबों के साथ ही आम लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हो गए हैं। इतना ही नहीं यहां पेटेंट दवाओं पर 15 फीसदी छूट दी जाती है इसके अलावा जेनेरिक दवाएं 80 से 90 फीसदी छूट पर मिलती हैं। रात में भी अगर कोई मरीज इमरजेंसी में उनके यहां आता है तो वह हर समय मरीज को दवाई देते हैं, कभी भी रात में आने के लिए मना नहीं करते हैं। कटियार का कहना है कि हर चीज की कीमत पैसा ही नहीं होता। जो दूर से दिखता है असल में वैसा नहीं होता। जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नहीं होता। जिसमें सेवा भाव न हो वह इंसान नहीं होता। पांच साल में हमने आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफलता हासिल की है। भविष्य में भी हम मरीजों की सेवा में पूरी तरह समर्पित रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिन मेरे लिए इसलिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आज का दिन मेरे आदरणीय गुरुओं / शिक्षकों का दिन है। मैं अपने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के परम आदरणीय शिक्षकों डॉ रंजना शर्मा, डॉ अमिता तिलक, डॉ ज्योति नंदा शर्मा, डॉ रविंद्र नाथ ठाकुर, डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ यतींद्र कुमार कटियार, डॉ सुधीर सिंह गंगवार, डॉ मीनाक्षी वर्मा एवं अन्य सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।