औरैया। थाना अछल्दा क्षेत्र की ग्राम वैशौली अड्डा निवासी एक एक कक्षा 10 के दलित छात्र को विद्यालय की शिक्षक ने लात-घूंसों एवं डंडा से बेरहमी से मारपीट करते हुए घायल कर दिया, जिससे छात्र की इलाज के दौरान मिनी पीजीआई सैफई में बीती रात मौत हो गई। शिक्षक ने छात्र के इलाज के लिए दो बार पैसे भी दिए, जिससे उसके परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये। छात्र के परिजनों द्वारा शिक्षक के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छात्र की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की रिपोर्ट थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पंजीकृत कराई गई है। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया है।
ये भी पढ़े- सीएसजेएमयू के ‘आत्मोदय’ में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा
क्षेत्र के ग्राम बैसौली निवासी निखित पुत्र राजू सिंह दोहरे जो आदर्श इण्टर काँलेज थाना अछल्दा जनपद औरैया मे कक्षा 10 का छात्र था, जिसे समाजिक विज्ञान के शिक्षक द्वारा गत 7 सितंबर 2022 को पढाई न करने पर दण्डित किया गया। जिससे छात्र को गंभीर चोटें आई थी, जिसके सम्बन्ध मे 24 सितंबर 2022 को थाना अछल्दा मे सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 25/26. सितंबर 2022 की रात्रि को इलाज के दौरान निखित की मृत्यु हो गई, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिवारीजनो से वार्तालाप कर अभियुक्त (शिक्षक) की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। छात्र की मौत पर परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था।
राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने…
पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सुरक्षा व नारी शसक्तीकरण हेतु…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवाई…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गांव में…
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी…
This website uses cookies.