चलते डंपर में लगी आग, दस फुट ऊंची उठी आग की लपटे, चालक क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
घाटमपुर एसीपी सर्कल के बिधनू थाना अंतर्गत संभुआ गांव स्थित रेलवे ओवर ब्रिज में सोमवार सुबह चलते डंपर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुल पर डंपर में लगी आग को देखकर सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

बिधनू,घाटमपुर/ कानपुर : घाटमपुर एसीपी सर्कल के बिधनू थाना अंतर्गत संभुआ गांव स्थित रेलवे ओवर ब्रिज में सोमवार सुबह चलते डंपर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुल पर डंपर में लगी आग को देखकर सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

वहीं पुलिस आग लगने के मुख्य कारण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना में चलता डंपर आग के गोले में तब्दील देख चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। इस दौरान दो घंटे हाइवे पर यातयात बाधित रहा। पीएनसी की टीम द्वारा डंपर को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा डंपर जैसे ही बिधनू थाना क्षेत्र के शम्भुहा पुल मे पहुंचा तभी अचानक डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते डंपर आग के गोले में तब्दील हो गया। इस दौरान डंपर चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगी देख स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घटना में डंपर से आग की दस फुट ऊंची उठ रही लपटे उठ रही थीं।

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाने के बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। साथ ही पीएनसी की क्रेन को बुलाकर डंपर को पुल से हटाया है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से डंपर में आग लगी है, चालक क्लीनर मौके से फरार है। आग पर काबू पाया गया है। हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.