शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर वीडियो कॉल द्वारा निरीक्षण के विरोध में 1200 विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर आज वीडियो काल के द्वारा निरीक्षण के विरोध में जनपद के 1200 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शित किया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर आज वीडियो काल के द्वारा निरीक्षण के विरोध में जनपद के 1200 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शित किया। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इस प्रकार के शासनादेशों का सदैव ही विरोध करता है क्योंकि इस प्रकार के शासनादेशों से शिक्षक का मनोबल कम होता है साथ ही सामाजिक दृष्टि से भी उसकी छवि खराब होती है गुरु का पद एक अत्यंत सम्मानजनक पद है गुरु की तुलना ईश्वर से की गई है इसलिए किसी भी स्थित परिस्थिति में गुरुओं के सम्मान को क्षति नहीं पहुंचने देंगे, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव ही राष्ट्रहित, छात्रहित , शिक्षकहित , समाज हित की बात करने वाला संगठन है।
ये भी पढ़े- महिला कार्मिक पिंक बूथ पर मतदान कराने की जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में करें स्वीकार:-सीडीओ
जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी जिला प्रवक्ता अजय कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सचान सन्त कुमार दीक्षित अविनाश सचान अखिलेश कटियार विवेक बाजपेई कन्हैयालाल अभिषेक गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षकों ने डायट पहुंचकर इसका विरोध दर्ज कराया.
ये भी पढ़े- सहायक कोषाधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
इस दौरान विकास विभिन्न विकास खंडों में ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह संजय त्रिपाठी चंद्रभान सिंह जय शंकर द्विवेदी मयंक मिश्रा हरिओम दीक्षित जितेंद्र पांडेय आलोक गुप्ता महेंद्र सिंह नीरज गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। महिला अध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता ने कहा कि आदेश वापस ना होने की दशा में संगठन आगे आंदोलन की तैयारी कर रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.