अयोध्या, अमन यात्रा । रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर विवाद के समय से बेहद सक्रिय महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई है। उनको सांस लेने में तकलीफ होने के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। उनका चेकअप करने मेदांता अस्पताल के निदेशक राजीव कपूर अयोध्या पहुंचे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत रविवार को अचानक ही खराब हो गई। इसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने महंत नृत्य गोपाल दास का मेडिकल चेकअप किया। 82 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। निदेशक राजीव कपूर के नेतृत्व में लखनऊ के मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम भी अयोध्या में है। माना जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास के चेकअप के बाद उनको मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ के साथ खांसी तथा अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज की शिकायत है। महंत नृत्य गोपाल दास के ऑक्सीजन लेवल में भी उतार-चढ़ाव भी हो रहा है।