औरैयाउत्तरप्रदेश
श्री राम सहाय एंटरप्राइजेज आगरा ने पत्रकारों को दिया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
आज सिद्ध श्री रंगमहल मैरिज होम में श्री राम सहाय एंटरप्राइजेज द्वारा पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र बितरण किये गये उपरोक्त कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि पत्रकार लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ है जोकि देश की बड़ी बड़ी ब्यवस्था को बनाने एवं सुधारने में योगदान करते है.

औरैया,विकास सक्सेना। आज सिद्ध श्री रंगमहल मैरिज होम में श्री राम सहाय एंटरप्राइजेज द्वारा पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र बितरण किये गये
उपरोक्त कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि पत्रकार लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ है जोकि देश की बड़ी बड़ी ब्यवस्था को बनाने एवं सुधारने में योगदान करते है.
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के संयोजक सोमपाल गौतम की देख रेख में जिसमें मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर बढ़ चढ़ हिस्सा लेने पर श्री राम सहाय एंटरप्राइजेज के पदाधिकारियों सराहना करते हुये सतेन्द्र सेंगर के द्वारा किये गये सहयोग के लिये सराहना किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रेखा शर्मा मथुरा, समता बिंद गाज़ीपुर,कमलेश, राजपूत आगरा, राज चौहान आगरा, गोविंद कुमार गौरब जौनपुर, रवि उपाध्याय आगरा के आलावा कमल गुप्ता यूपी आजतक, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री, राम सरन राजपूत राष्ट्रीय बिधिक सलाहकार, पी. सी. अग्रवाल सम्पादक नारायनाशत्र, संजीव तिवारी राष्ट्रीय सहारा, कमलेश पोरवाल एडवोकेट/ दैनिक आज, राघवेन्द्र सिंह, विकास सक्सेना व्यूरो चीफ अमन यात्रा , शिवम पाल , पंकज राणावत, विकास श्रीवास्तव, सिवेन्द्र सेंगर, दामिनी मिश्रा , प्रतिमा अवस्थी, आदि आधा सैकड़ा पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

इसी कड़ी में सतेन्द्र सेंगर द्वारा बाहर से आये हुये आँगनतुकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.