संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का लटका मिला शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों महिला ने कमरा बन्द कर छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। महिला का शव फंदे पर लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए।
शिवली। मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों महिला ने कमरा बन्द कर छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। महिला का शव फंदे पर लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वही मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है । और कहा इसी कारण ससुराल वाले मौके से फरार हो गए है। फील्ड यूनिट टीम ने पहुंचकर नमूने लेकर लेट के लिए भेज दिए हैं । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखुपुर निवासी रिजवी पत्नी नफीस उम्र करीब 24 वर्ष ने दिन मंगलवार को ससुराल में बंद कमरे के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी । ससुराली जनो ने महिला को फंदे में लटकते देखा तो होस उड़ गए । चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही कर जांच में जुट गई है । मृतका के पति नफीस ने बताया कि मसवानपुर कानपुर नगर निवासिनी रिजवी से तीन वर्ष पूर्व निकाह हुआ था । कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।