अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि विकास खंड अकबरपुर की नगर पंचायत आलम चन्द्रपुर में बनी उधान विभाग की नर्सरी में ग्रामीणों द्वारा लगभग 40 गौवंशों को एकत्र किया गया है जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंची एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की इस नर्सरी में 100 से अधिक गौवंशों को एकत्र किया जा सकता है चूंकि यह नर्सरी वर्तमान में संचालित नहीं है अत: यहाँ पर वैकल्पिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक अस्थायी पशु बाड़े का निर्माण करा लिया जाए.
ये भी पढ़े- सीबीएसई ने जारी किया सीटेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल
उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिए कि यहाँ पर गौवंशों को हरे चारे,चूनी चोकर एवं पानी व्यवस्था करवाते हुए तिरपाल आदि के माध्यम से उन्हें समुचित व्यवस्था प्रदान की जाए। वहीं उन्होंने देखा कि नर्सरी परिसर में समर्सिबल भी लगा हुआ है जिससे संरक्षित पशुओं को पानी इत्यादि की कमी नहीं होने पाएगी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पंचायत के जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए कि समर्सिबल की मोटर तत्काल ठीक करवाते हुए संरक्षित गौवंशों को पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराएं एवं संरक्षित गौवंशों को काउकोट एवं आलव की व्यवस्था भी शीघ्र ही करवाएं।
उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संरक्षित पशुओं की ईयर टैगिंग का कार्य पशु चिकित्साधिकारी की ड्यूटी लगते हुए शीघ्र ही करा ली जाए। निरीक्षण के समय मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा०डी०एन०लवानियाँ, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.