उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

सीबीएसई ने जारी किया सीटेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की तिथियों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई की ओर से बुधवार (28 दिसंबर 2022) से परीक्षा आरंभ कर दी गयी है जो देश भर में विभिन्न तिथियों को कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन आयोजित हो रही है।

लखनऊ / कानपुर देहात। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की तिथियों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई की ओर से बुधवार (28 दिसंबर 2022) से परीक्षा आरंभ कर दी गयी है जो देश भर में विभिन्न तिथियों को कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन आयोजित हो रही है। यह परीक्षा आगामी 7 फरवरी 2023 तक चलेगी।
यानी देखा जाये तो देश भर में इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 24 दिनों तक किया जायेगा। सीबीएसई की ओर से बताया गया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए आवंटित शहर और तिथि का विवरण सीटीईटी की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अपने परीक्षा की तिथि और शहर का विवरण देखने के लिए परीक्षार्थी सीटीईटी की वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं। परीक्षा की पाली, समय और केंद्र का पूर्ण विवरण प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) में उल्लेखित होगा। प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से केवल दो दिन पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षा की तिथियां:-
दिसंबर 2022 : 28, 29
जनवरी 2023 : 09, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30
फरवरी 2023 : 01, 02, 03, 04, 06, 07
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button