उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट परिसर से 45 जालौन लोकसभा के अंतर्गत 208 भोगनीपुर विधानसभा हेतु 403 पोलिंग पार्टियों व 41 रिज़र्व पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा बलों के साथ सकुशल रवाना किया गया

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट परिसर से 45 जालौन लोकसभा के अंतर्गत 208 भोगनीपुर विधानसभा हेतु 403 पोलिंग पार्टियों व 41 रिज़र्व पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा बलों के साथ सकुशल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण पूर्व में संपन्न हो चुका है तथा उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदान दिवस पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

7671a569 dd06 452c a45a 692345df00ba

 

मतदान पार्टियों को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ पोलिंग स्टेशन हेतु रवाना किया जा रहा, सभी पीठासीन अधिकारी को एम पी एस ऐप डाउनलोड करा दिया गया है। उन्होंने कहा मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं पूर्व में सुनिश्चित करा दी गई हैं। सभी जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट माइक्रोअब्जॉर्बर का प्रशिक्षण कराया जा चुका है तथा उन्हें मतदान दिवस पर बरती जाने वाली सावधानियो के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश पूर्व में दिया जा चुका हैं।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच सेंटर में बने विभिन्न काउंटरों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की पोलिंग पार्टियों को वाहनों के माध्यम से रवाना किया जाए तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की सतत निगरानी रखेंगे, उनकी किसी भी समस्या का त्वरित निदान करेंगे। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं हैं,सभी सम्मानित मतदाता अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट , संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार,मतदान कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading