सजेंगे परिषदीय विद्यालय, स्वागत में बरसेंगे फूल, नौनिहालों का तिलक लगाकर होगा स्वागत
परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र को धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले दिन आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत होगा और उन पर फूल भी बरसाए जाएंगे ताकि बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों।

- महानिदेशक का पत्र आने पर तैयारी में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग
- सभी स्कूलों में नौनिहालों का तिलक लगाकर होगा स्वागत
राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र को धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले दिन आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत होगा और उन पर फूल भी बरसाए जाएंगे ताकि बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश को प्रभावी बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग तैयारी में लग गया है। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। विशेषकर ऐसे स्कूलों में जहां पिछले सत्र में नामांकन कम रहा है।
वहां सभी शिक्षकों से बच्चों का नामांकन करने को कहा गया है इसी के साथ विद्यालयों के प्रति बच्चों में लगाव पैदा हो, नए सत्र पर विद्यालयों को फूल, पत्तियों, गुब्बारों व व पेड़-पौधों की झंडियां के जरिए सजाने का निर्देश दिया गया। आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी। पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का शिक्षक गेट पर ही तिलक लगाकर व फूल बरसाकर स्वागत करेंगे। साथ ही एक अप्रैल को नए सत्र के पहले दिन प्रत्येक विद्यालयों में मिड-डे-मील में हलवा व खीर बनाकर बच्चों को परोसा जाएगा। पहले चरण में एक से 15 अप्रैल तथा दूसरे चरण में एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि नए सत्र की शुरुआत सफलतापूर्वक हो सके। इस बार परिषदीय स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ होगी जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.