मुहर्रम के मद्देनजर उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स संग डेरापुर कस्बे में लिया तैयारियों का जायजा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ डेरापुर कस्बे में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ डेरापुर कस्बे में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कानपुर देहात में मुहर्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस दोनो पूरी तरह से सख्त तेवर में नजर आ रहा है।वह पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन को झेलने के मूड में नहीं है।
इसी के चलते शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,उपजिलाधिकारी नगर पालिका कर्मियों तथा भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर कस्बे में पैदल सड़क पर उतरे तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों पर रुक रुक कर उसकी समीक्षा की साथ ही लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौजूद लोगों से कहा कि सभी मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं व आपसी भाईचारा कायम रखें।
शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस का समापन करें।इस दौरान गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.