कानपुर,अमन यात्रा । शहर के सिविल साइन स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान को खाली कराने को लेकर शुक्रवार को हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। संस्थान के सदस्यों और सपा विधायक ने पुलिस पर पूंजी पतियों से मिलीभगत करके जबरन भवन खाली कराने का आरोप लगाते हुए विरोध किया था। इसके चलते पुलिस को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी थी।
कानपुर शहर में सरकारी जमीन पर भूमाफिया की नजरें काफी समय से हैं। गांधी शांति प्रतिष्ठान की भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि इससे सटी बस्ती को भूमाफिया हटाना चाहते हैं। खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता का आरोप है कि बस्ती को पुलिस जबरन हटवा रही थी और मौके पर कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं था। गांधी शांति प्रतिष्ठान को खाली कराने का काम पुलिस बल ने शुरू किया था तो सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे थे। विधायक ने न्यायालय का आदेश मांगा तो अपर जिलाधिकारी द्वारा खाली कराने का आदेश दिखाया गया। विधायक के विरोध और लोगों की भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने कार्रवाई रोक दी थी।
इस मामले में कोतवाली के तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं विधायक का कहना है कि वह सरकारी जमीन को बचाने पहुंचे थे, जिस पर पुलिसवाले किसी कॉलोनाइजर को कब्जा दिलाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस की गलत कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाना शुरू की है तो पुलिस उसे दबाना चाहती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह इस प्रकरण को लेकर तहरीर देंगे और मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे। ये जनहित का फल है.
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन व अपर…
पुखरायां। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं शिक्षकों का ‘‘सुरक्षा एवं संरक्षा’’ विषय पर अधारित…
संदलपुर: कानपुर देहात के संदलपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेरा रणधीरपुर में आगामी मंगलवार, 18…
कानपुर देहात, जनपद में बीती रविवार की रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी…
कानपुर देहात: ग्राम पंचायत बेड़ामऊ, ब्लॉक मलासा, कानपुर देहात में होली के रंगों की छटा…
कानपुर नगर: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील बिल्हौर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस”…
This website uses cookies.